Helpline No:
9044869261,62,64

Invitation

आमंत्रण

  • 1: यदि आप अनैतिकता, अन्याय, शासकीय तंत्र की उपेक्षा तथा राजनैतिक भूलभुलैया से ऊब चुके है। यदि आप मानते है कि प्रत्येक शासन राष्ट्र के निवासियो को सुविधा, सुरक्षा, समृद्धि और प्रगति में समन्वयक अनेक अन्यायकारी, लोपोपकारी योजनाओं का संचालन करता है। जो हर व्यक्ति का यथा समय यथा मात्रा में मिलना चाहिये।
  • 2: यदि आप जियो और जीने दो के सूत्र को स्वीकार करते है
  • 3: यदि आप नैतिक और न्यायायिक जीवन जीने में समाज की शुद्ध मन से मदद करना चाहते है।
  • 4: यदि आप संविधान में वर्णित अधिकार एवं शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाये हर नागरिक को यथा समय यथा मात्रा में दिलाना चाहते है।
  • 5: यदि आप धैर्य विवेक और साहस से न्यायोचित आचरण द्वारा समाज में चेतना लाना चाहते हो।
  • 6: यदि आप समाज के अषक्तो, अनाथो, उपेक्षितो की सेवा तथा कर्मठ ईमानदार, परोपकारी प्रवृत्तियों-व्यक्तियों को प्रोत्साहित और पुरस्कृत करना चाहते हो। तो आइये ‘‘मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन आपकी भावनाओ को क्रियांवित स्वरूप देने, प्रकटीकरण के अवसर, मंच साधन, समर्थन, सहयोग प्रदान करने के लिये आपका स्वागत करता है, आपको आमंत्रित करता है। यह एक सचेतक संस्था है जो गैर सरकारी गैर राजनीतिक, समाज और राष्ट्र सेवा में संकल्पित संस्था है जो समाज को सचेत करती है कि तुम्हारे क्या कर्तव्य है और क्या अधिकार है। शासन को सचेत करती है कि किसी नागरिक के संवैधानिक अधिकारो का हनन न हो तथा शासन द्वारा निर्धारित एवं प्रदत्त साधन सुविधाये सभी को यथा समय यथा मात्रा में उपलब्ध हो। प्रषासनिक तंत्र को सचेत करती है कि नागरिक के हितों में बाधक और बाधाओं को शीघ्र दूर करके सर्व सुलभ बनावे। जनहित के लिये संस्थान धैर्य, विवेक और साहस से बैधानिक रूप से सतत संघर्षरत रहा है। संस्था सभी नागरिकों को विष्वास दिलाती है कि अन्याय शोषण और उत्पीड़न की पीड़ा से भरी उनकी आवाज को दूर तक ले जाने में समाज का कोई भी व्यक्ति अकेला नही है। चाहे वो स्त्री हो पुरूष, किसी भी जाति, धर्म, वर्ग, क्षेत्र और किसी भी राजनीतिक विचार धारा का हो संस्था सदैव न्यायोचित कार्यो में आपके साथ है।

Connect With Us: